Bhopal Me Suicide Case भोपाल में एक लोन app की बजह से परिवार ने किया सुसाइड
हम बात कर रहे हैं भोपाल में रहने बाले एक परिवार की जहा पर ऑनलाइन जॉब के चाकर में आकार एक ब्यक्ति ने उस काम में बहुत सारे पैसे लगा दिए और उसने इतने पैसे लगा दिए की उस ब्यक्ति के पास पैसे ही नहीं बचे फिर उसको एक लोन कंपनी ने एक लोन ऑफर किया उस ब्यक्ति ने कहा की बो जिस कंपनी में पहले काम किया था
बो कंपनी बंद हो गयी हैं और उससे पहले बो दूसरी कंपनी से लोन ले चूका हैं जिस बजह से उसका सिविल स्कोर ख़राब हैं उसकी कंपनी बंद होने के बजह से बो पहले लोन को टाइम पर नहीं भर पाया था
जिसकी बजह से उसका सिबिल स्कोर ख़राब हो गया हैं फिर भी एक कंपनी ने लोन ऑफर कर दिया और आप लोगो को पता हैं जिसका सिबिल स्कोर ख़राब होता हैं उसको लोन महंगा मिलता हैं
और बो ब्यक्ति लोन पर लोन लेता गया उसने लोन के पैसे अपने घर में भी नहीं खर्च किये और न ही अपने परिवार को काम की धुन में टाइम दे पता था इस खबर के बारे में जानना बेहद जरूरी हैं क्योंकि इस तरह के फर्जी जॉब और कामो से आप सभी लोग बचे रहे
उस फैमली ने खुद की सुसाइड करने से पहले एक चार पेज का नोट लिखा और उस नोट पर क्या लिखा था बो भी हम आपको बताते हैं
उस परिवार में कुल 4 सदस्य थे जिसमे 2 पति और पत्नी एक 3 साल की लड़की और एक लड़का था जिसमे बच्चो को जहर दिया और पति पत्नी ने फासी लगा ली ये बर्दत भोपाल की हैं ये शुखी परिवार मार्किट में फ़ले लोन अप्प के जंजाल में फास गया था
बसे तो इस परिवार ने इस जाल से बहार नकलने की काफी कोशिश की पर कोई रास्ता नजर नहीं आया तो मजबूरन इस परिवार को सुसाइड करना पड़ा पर सुसाइड करने से पहले इस परिवार न्र क्या लिखा चलिए आपको बताते हैं
4 पेज के नोट में उस परिवार ने क्या लिखा था ?
सुसाइड नोट में लिखा था कि समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें ना जाने इस छोटी सी फैमिली को किसकी नजर लग गई अपने परिवार के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहते हैं एक गलती की वजह से हम से जुड़े सारे लोग परेशान हैं
खुशी खुशी हम अपने परिवार के साथ जी रहे थे हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी मगर अप्रैल में व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिस पर ऑनलाइन जॉब के बारे में लिखा था और यही मैसेज टेलीग्राम पर भी आया थाजिसमें थोड़े से पैसे और खुद की जरूरतों के चलते मैंने इसके लिए खुद को तैयार किया
ज्यादा समय भी नहीं देना था इसलिए मैंने इस पर काम शुरू कर दिया शुरू में थोड़ा फायदा हुआ फिर धीरे-धीरे दलदल में फसता गया जब भी थोड़ा समय मिलता मैं उस काम को करने लग जाता आगे जाकर काम का लोड इतना ज्यादा हो गया कि अपने काम के साथ अपने लगे पैसों का हिसाब ही नहीं रख पाया
इन पैसों का इस्तेमाल घर पर बिल्कुल नहीं कर पाया काम का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया मुझे मैसेज आने लगे की आर्डर पूरा करो और अपना कमीशन निकालो लेकिन यह एक दल दल था जहां से निकल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था
जब सारे पैसे खत्म हो गए तो कंपनी वालों ने लोन ऑफर किया मेरा सिबिल स्कोर भी अच्छा नहीं था फिर भी कंपनी ने मुझे लोन दिया 4 साल पहले जिस कंपनी में था जो कंपनी बंद हो गई थी और लोन मिले पैसो भो कंपनी में पानी की तरह बहाता चला गया
सुसाइड नोट में आगे लिखा गया है
भोपाल सुसाइड –काम शुरू करने से पहले मैंने ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट चेक की थी तो वह कंपनी कोविड-19 आज कोलंबिया से शुरू हुई और यह सब देखकर मैंने काम शुरू किया था पर पता नहीं था कि इस मोड़ पर आकर खड़े हो जाएंगे जहां पर निकलने के लिए कोई रास्ता ही नजर नहीं आएगा
इस काम की जानकारीमेरी पति को भी नहीं पता थी और न ही मेरे परिवार में और किसी को पता थी इस काम के बारे में सिर्फ मुझे ही पता था और में अकेला इस काम को करने में लगा हुआ था पत्नी जब भी मुझे देखती तो यही कहती की कुछ गलत मत करना और में मना करते हुए यही जबाब देता की सब तुम्हारी ख़ुशी के लिए ही कर रहा हु
लेकिन मेरी समझ में नहीं आया की ये मेने ये क्या कर डाला ऑनलाइन जॉब का शिकार होने के बाद मुझे लगा की कुछ दिन बाद पैसे मिलते ही सबका लोन देकर सब कुछ ख़तम कर दूंगा पर में गलत था ऑनलाइन जॉब बालो ने मुझ पर इतना कर्जा चढ़ा दिया की में समझ ही नहीं पाया
और में समझ गया की मेरे साथ फ्रौड हुआ हैं मेरे ऊपर पैसे का दबाद बनाया जाने लगा ये पैसे मैंने अपने लिए नहीं लिए थे में तो इनका इस्तमाल भी नहीं कर पाया कंपनी ने ही लोन ऑफर किया और मैंने लोन के पैसे कंपनी में ही लगा दिए जून में लोन का कर्जा इतना जादा होता चला गया की लोन Recovery बालो ने मुझ पर काफी जादा दबाब बना शुरू कर दिया
किसी तरह मेने एक EMI भर दी लेकिन लोन बालो ने मेरा फ़ोन हेक कर लिया और मुझे ब्लेक्मील करने लगे मेरे फ़ोन से बो सारी डिटेल्स निकाल कर मेरे दोस्तों और मेरे रिश्तेदारों को परेशान करने लगे की हम तुम्हारी अश्लील और गन्दी फोटो और विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे
यहाँ तक के उन्होंने मेरे बॉस की फोटो का भी गलत इस्तमाल किया इस बात से मुझे काफी बुरा फील हो रहा था जिसकी बजह से मैंने सुसाइड कर लिया मेरी एक गलती की सजा मेरे सरे रितेदारो को और मेरे परिवार बालो को मिल रही थी
4 पेज के सुसाइड नोट में आगे लिखा था
में साइबर क्राइम ऑफिस गया था बहा पर बड़ा अधिकारी न होने और छुट्टी होने की बजह से सारा मामला टल गया मे फिर साइबर क्राइम ऑफिस दोबारा गया बहा पर न्याय के लिए एक्बकील से मिला उन्होंने ड्राफ्टिंग के लिए समय माँगा लेकिन में न किसी से बात कर पा रहा हु और ना ही नजरे मिला पा रह हु
कोई नहीं ममझ पा रहा की में अपनी ही नजरो में गिर चूका हु नोकरी जाने की नोवत अ गयी हैं अपना और अपने परिवार का भबिश्य नजर नहीं अ रहा हैं किसी को मुह दिखने के काबिल नहीं बचा हु और अपने परिवार से नज़ारे भी नहीं मिला पा रहा हु
अपने बाबु जी पापा जी और अम्मा जी भैय्या भाभी और बेहेन और अपनी प्यारी सी बेटी सबसे यही कहना चा रहा हु की आप सब से कैसे नज़ारे मिलाऊ मुझे सबसे जादा दर हैं
की भबिश्य में मेरी बेटी की शादी कोई दिक्कत नहीं अ जाये इसलिए में अपने परिवार बीबी बच्चो और रिशु और किशो को अपने साथ ले जा रहा हु इन्हें इस हालत में छोड़ नहीं सकता में इन सभी को अपने साथ लेकर जा रहा हु में आप सभी से माफ़ी मांगता हु की मेरे परिवार को माफ़ कर दे में आपसे बहुत दूर हु शायद हमारे जाने के बाद
सब कुछ ठीक हो जायेगा निबेदन हैं के हमारे जाने के बाद मेरे परिवार बालो को तंग ना किया जाये ना ही किसी रिश्तेदा या किसी करम चारी को परेशां किया जाये में अपने परिवार बालो अपने अम्मी पापा अपने भाई और भाबी और बेहेन और अपने सरे रिश्तेदारों से माफ़ी मागता हु की मुझेमाफ कर दे
हमें माफ़ कर दे हमारा साथ यही तक था हमारी अंतिम इक्छा हैं के हमारा पोस्त्मस्तम ना किया जाये सभी का अंतिम संस्कार साथ में किया जाये
ये हैं उस चार पेज में लिखे सुसाइड नोट के अन्दर लिखे शब्द
यह भी पढ़े :-